झारखंड में मंत्री के पीए के नौकर के घर मिले बेहिसाब कैश के मामले में भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को पत्र लिखकर इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.
उन्होंने पत्र में लिखा, 'नोटों के बंडल में गोपनीय पत्र का मिलना एक गंभीर मामला है. उन्होंने इसके लिए सीबीआई जांच की मांग की है.'
आपको बता दें कि ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से कुल 35 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए थे. सोमवार देर रात संजीव लाल और जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया है.
सोमवार दिन में आलमगीर आलम के सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक जहांगीर और कुछ अन्य स्थानों पर ईडी ने रेड मारी, जहां से 35.23 करोड़ रुपए का कैश, फ्लैट और ज्वैलरी बरामद की गई. ईडी ने झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में छापा मारा था.
झारखंड में आलमगीर आलम कांग्रेस नेता हैं. वो गठबंधन सरकार में कांग्रेस कोटे से मंत्री हैं.
सोमवार को ही पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा था कि 'भाजपा कांग्रेस के लूटे हुए माल पकड़ रही है.'
इसे भी पढ़ें- 'घर जाकर टीवी देखना, माल पकड़ रहा है मोदी...'झारखंड में ED रेड पर PM मोदी ने कही ये बात