JNU Controversy: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) एक बार फिर विवादों में हैं. रविवार को लेफ्ट (Left) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) कार्यकर्ताओं के बीच रामनवमी की पूजा और हॉस्टल में नॉनवेज (Non-veg) खाना परोसने को लेकर शुरु हुई मामूली बहस हिंसक झड़प (violent clash) में तब्दील हो गई.
लेफ्ट के छात्रों का आरोप है कि इस हिंसक झड़प में 50 से 60 छात्र घायल हुए जबकि पुलिस (Police) का कहना है कि सिर्फ छह लोग घायल हुए हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई. समझिए कि आखिर JNU में हुए इस विवाद की वजह क्या है-
ये भी पढ़ें । Biden Modi Meet: आज PM मोदी से बात करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
• लेफ्ट विंग के छात्रों (Left wing students) ने आरोप लगाया कि ABVP के छात्रों ने उन्हें कावेरी हॉस्टल में नॉनवेज खाने से रोका
• लेफ्ट के छात्रों का आरोप, ABVP कार्यकर्ताओं ने कावेरी हॉस्टल में की मारपीट
• लेफ्ट का आरोप मेस के सचिव को भी पीटा गया, बताया भारत की सोच पर हमला
• ABVP का आरोप, हॉस्टल में आयोजित राम नवमी पूजा का लेफ्ट विंग के छात्रों ने किया विरोध
• ABVP के मुताबिक लेफ्ट कार्यकर्ताओं ने कहा JNU में नहीं होगी पूजा
• 'राइट टू फूड' और 'वेज-नॉन वेज' के आसपास मुद्दे को भटकाया जा रहा- ABVP
देश-दुनिया की LIVE ख़बरों के लिए CLICK करें
दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद JNU में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस ने कहा कि दोषियों पर उचित कार्रवाई होगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. हालांकि, JNU में दोनों गुटों के छात्र प्रदर्शन में जुटे हैं और एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
JNU में लेफ्ट और ABVP के बीच हिंसक भिड़ंत, नॉनवेज खाने और रामनवमी पूजा को लेकर हुआ विवाद