JNU Kidnapping case: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) के कैंपस में अब रात 10 से सुबह 6 बजे तक बाहरी वाहनों का प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. 6 जून की रात JNU में छात्राओं से छेड़छाड़ और उन्हें अगवा (Kidnapping case) किए जाने की कोशिश के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह फैसला लिया है.
जानकारी के मुताबिक 6 जून की रात करीब साढ़े 12 बजे दिल्ली के कैंपस में एक चौंकाने वाली घटना हुई. छात्रों के मुताबिक यहां हरियाणा नंबर के रजिस्ट्रेशन वाली एक सफेद कार में सवार नशे में धुत 4 से 5 लड़के कैंपस में घुसा आए. आरोप है कि नशे में धुत इन कार सवार लड़कों ने विश्वविद्यालय परिसर की सड़क से दो लड़कियों का अपहरण करने का प्रयास किया था.
इस पूरी वारदात को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं घटना के खिलाफ ABVP और NSUI छात्र संगठनों के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की.