दिल्ली का जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) लगातार विवादों में हैं. जेएनयू के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में जातिसूचक टिप्पणी लिखने के बाद हंगामा मचा हुआ है. एक दिन पहले ही कैंपस की दीवारों पर 'ब्राह्मण' और 'बनिया' विरोधी नारे लिखे गए थे (Anti brahmin slogan in JNU Campus) और ब्राह्मणों से कैंपस छोड़ने को कहा गया था.
इसे भी पढ़ें: West Bengal: मिदनापुर में TMC नेता के घर बम धमाका, 2 कार्यकर्ताओं की मौत
हिंदू रक्षा दल ने विरोध में लिखे कम्युनिस्ट विरोधी नारे
वहीं अब हिंदू रक्षा दल के लोगों ने 'कम्युनिस्ट भारत छोड़ो' (Anti communist slogans) के नारे लिखकर यूनिवर्सिटी प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बता दें कि हिंदू रक्षा दल ने यूनिवर्सिटी के मैन गेट पर लगे बोर्ड पर ये नारे लिखे हैं. साथ ही कम्युनिस्टों की तुलना आतंकी संगठन ISIS से की है.
यहां भी क्लिक करें: Gujarat Election: जानिए कौनसी हैं दूसरे चरण की VVIP सीट, कहीं बीजेपी को बढ़त-तो कहीं कांग्रेस रही भारी ?