Delhi News: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में एक 22 साल के छात्र की रविवार तड़के कैंपस के अंदर ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दो छात्र मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे और उन्होंने गोदावरी हॉस्टल की ओर पैदल जा रहे दो छात्रों को टक्कर मार दी. मृतक छात्र की पहचान अंशू कुमार के रूप में की गई है. अंशू रशियन लैंग्वेज में बीए कर रहा था.
पुलिस के मुताबिक अंशू कुमार को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया. बाइक चला रहे विशाल कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है. वह जेएनयू का छात्र नहीं है.
पैदल जा रहे छात्रों की पहचान सचिन शर्मा और मृगांक यादव के रूप में हुई. सचिन की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि मृगांक की हालत स्थिर है. ये दोनों यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स की पढ़ाई कर रहे हैं.