देश में ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के हकों के हित में टाटा स्टील ने एक शानदार पहल की है. टाटा स्टील ने सोमवार को कहा कि उसने समावेशिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विभिन्न पदों पर ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इससे होने वाली भर्ती के बाद उम्मीदवारों को अलग अलग जगहों पर नियुक्त किया जाएगा. कंपनी का कहना है कि इसका मकसद ट्रांसजेंडरों को समाज में सामान्य लोगों की तरह भागीदारी प्रदान करना है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कपंनी का कहना है कि वह ट्रांसजेंडर को समाज की मुख्य धाराओं में शामिल करने का प्रयास कर रही है. कंपनी का कहना है कि उसने जिन आवेदनों को मंगाया है उसके लिए ट्रासजेंडर अंग्रेजी में मेट्रिक्युलेशन ,आईटीआई, किसी भी विषय में स्तानक या इंजनियरिंग में डिप्लोमा, की योग्यता होनी होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Mithun Chakraborty को PM Modi ने क्यों लगाई फटकार? अस्पताल से निकलते ही एक्टर ने किया बड़ा खुलासा
कंपनी ने इन योग्यताओं के लिए किसी यूनिवर्सिटी या संस्थान से नहीं सीमित किया है, लेकिन शर्त रखी है कि वह संस्थान एआईसीटी या यूसीजी से मान्यता प्राप्त संस्थान से होनी चाहिए. विभिन्न पदों के लिए आवेदन की आखिर तारीख 15 फरवरी बताई गई है. इसके बाद सभी छांटे गए उम्मदीवारों को चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा.