Jodhpur Violence : राजस्थान के CM अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के गृह जिले जोधपुर (Jodhpur) में मंगलवार सुबह भी विवाद नहीं थमा...आधी रात को दो समुदायों में झंडे और लाउडस्पीकर को लेकर हुए हंगामे को पुलिस ने भारी जद्दोजहद के बाद शांत तो किया था लेकिन सुबह फिर से जालोरी गेट चौराहा पर ही पथराव हुआ. जिसके बाद पुलिस को फिर से लाठीचार्ज करना पड़ा...फिलहाल पूरे शहर में एहतियातन इंटरनेट बंद है और संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात है...खुद CM अशोक गहलोत ने शांति की अपील की है. अब आपको ग्राफिक्स के जरिए बताते हैं कि आखिर जोधपुर में हंगामा क्यों मचा?
• जोधपुर के जालोरी गेट चौक पर बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा लगी है
• बालमुकुंद स्वतंत्रता सेनानी हैं, प्रतिमा पर भगवा झंडा लगा था
• किसी ने भगवा झंडा हटा कर समुदाय विशेष का झंडा लगा दिया
• एक पक्ष ने जालोरी गेट चौक पर लगा लाउडस्पीकर भी हटा दिया
• एक पक्ष ने जालोरी गेट चौक पर लगा लाउडस्पीकर भी हटा दिया
• इसे लेकर सोमवार आधी रात को दो समुदायों में जमकर पत्थरबाजी हुई
• पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी टीम पर भी पथराव किया गया
• DCP-SHO समेत 3 पुलिसकर्मी घायल, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े
• रात में पुलिस ने प्रतिमा पर तिरंगा झंडा लगाकर मामले को शांत कराया
• सुबह नमाज के बाद फिर से भीड़ जुटी और दो पक्षों में पथराव हुआ
• आधी रात से ही जोधपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद, भारी पुलिस बल तैनात
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उधर, मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि जालौरी गेट, जोधपुर पर दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को हर कीमत पर शांति और व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस और प्रशासन ने भी लोगों से साम्प्रदायिक सौहार्द (Communal Harmony) के साथ त्योहार मनाने की अपील की. जोधपुर के संभागीय आयुक्त हिमांशु गुप्ता भी मौके पर कैंप किए हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Jodhpur Violance: जोधपुर में आधी रात को दो समुदायों में भारी बवाल, झड़प में SHO समेत कई घायल