Joe Biden Corona positive: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) कोरोना पॉजिटव (Corona positive) पाए गए हैं. व्हाइट हाउस (white House) ने बयान जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को कोरोना के हल्के लक्षण हैं.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav का मोदी सरकार पर हमला, कहा- आजाद भारत में पहली बार अनाज पर लगा टैक्स
फिलहाल बाइडेन आइसोलेशन में चले गए हैं और अब कुछ दिन वो क्वारंटीन में ही रहेंगे. इस दौरान बाइडेन फोन और ज़ूम के जरिए बैठकों में हिस्सा लेंगे.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बाइडेन के जल्द ठीक होने की कामना की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कोरोना संक्रमण से जल्द स्वस्थ होने और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.