भारत में G20 शिखर सम्मेलन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन वियतनाम दौरे पर रवाना हो गए. वियतनाम में जो बाइडेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, लेकिन उस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसको देखकर हर कोई हैरान है.
दरअसल, वियतनाम के हनोई में राष्ट्रपति बाइडेन पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे, तभी व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन पियरे ने उनका संबोधन बीच में ही रोक दिया. पियरे ने कहा, 'सभी को धन्यवाद,'. फिर अचानक राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सभी का आभार व्यक्त किया और बिना पूरी बात खत्म किए ही मंच छोड़कर जाते हुए दिखे.
हालांकि इसके बाद व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने राष्ट्रपति बाइडेन के प्रेस कॉन्फ्रेंस को संभाला. उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि उन्होंने विशेष रूप से चीन, भारत-प्रशांत संबंधों, मानवाधिकार और जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर कई पत्रकारों के प्रश्नों को संबोधित किया.
अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इसे प्रेसिडेंट की उपेक्षा समझ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.