US President Joe Biden : भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की ह्त्या के मामले पर तनाव बढ़ता जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुद्दे को लेकर इस महीने आयोजित G 20 शिखर सम्मलेन में भी चर्चा की गई थी.
मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने जी20 में सिख अलगाववादी खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या का मामला पीएम मोदी के सामने उठाया था.
शिखर सम्मेलन में चर्चा से परिचित तीन लोगों का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया कि फाइव आइज़ के कई सदस्यों (ये एक इंटेलिजेंस शेयरिंग गठबंधन है जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं) ने पीएम मोदी के साथ इस मुद्दे को उठाया.
रिपोर्ट में कहा गया है कि बिडेन को 'महसूस हुआ कि इस मुद्दे को सीधे अपने भारतीय समकक्ष के साथ उठाना महत्वपूर्ण है.' रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा द्वारा अपने सहयोगियों से मामले को सीधे पीएम मोदी के समक्ष उठाने का आग्रह करने के बाद नेताओं ने जी20 शिखर सम्मेलन में हस्तक्षेप किया था.
ये भी पढ़े: India Canada Tension: भारत-कनाडा विवाद में अमेरिका की एंट्री, दी ये नसीहत