लगातार हो रहे भू-धंसाव (Joshimath Siking) से अब एशिया के सबसे बड़े जोशीमठ-औली रापवे (Joshimath-Auli Ropeway) के प्लेटफॉर्म में दरारें आ गई हैं. जिन्हें देखते हुए प्रशासन ने रोपवे का संचालन (Joshimath-Auli ropeway service suspended) तुरंत बंद कर दिया है. रोपवे में ये दरारें शुक्रवार रात को देखी गईं.
बता दें कि जोशीमठ से औली तक इस रोपवे की दूरी करीब 4 किमी है, जिसमें 10 टावर लगे हैं और रोपवे से जोशीमठ से औली पहुंचने में 15 मिनट का समय लगता है. औली जाने के लिए पर्यटकों की पहली पसंद रोपवे ही रहता है.
यहां भी क्लिक करें: Joshimath Sinking : बढ़ते संकट के बीच जोशीमठ पर ISRO की रिपोर्ट 'रहस्यमय' तरीके से गायब