Joshimath Crisis: जोशीमठ में मुआवजे (Compensation) की मांग को लेकर प्रभावित परिवार (affected family) धरने पर बैठ गया है. मुख्यमंत्री के सचिव (Uttarakhand CM's Secretary) आर मीनाक्षी सुंदरम (R Meenakshi Sundaram) के साथ एक घंटे तक चली बैठक में व्यापारियों और प्रभावितों ने अपनी बात रखी. सरकार ने प्रति परिवार डेढ़ लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही है लेकिन प्रभावित इसके लिए तैयार नहीं हैं. इनकी मांग है कि नुकसान के आकलन के मुताबिक वास्तविक क्षति पूर्ति की जाए.
Joshimath Sinking: हर साल 2.5 इंच धंस रही जोशीमठ की जमीन, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
मुआवजे पर तकरार जारी
जबकि सरकार का कहना है कि उत्तर काशी में दिये गए मुआवजे की तरह जोशीमठ में मुआवजा दिया जाएगा लेकिन प्रभावित परिवार चाहता है कि बद्रीनाथ में जिस तरह से मुआवजा दिया गया था वैसा ही मुआवजा उन्हें मिले. इस मुद्दे पर लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है. अभी तक सिर्फ दो होटलों के ढहाने के आदेश दिए गये हैं जबकि दूसरे भवनों को अभी तोड़ा नहीं जाएगा.