उत्तराखंड के जोशीमठ में लगातार बढ़ रही दरार की जद में लोक निर्माण विभाग (PWD) का गेस्ट हाउस भी आ गया है. वहीं मारवाड़ी वार्ड की जेपी कॉलोनी में 15 इमारतों के लैंडस्लाइड प्रभावित के तौर पर चिह्नित किए जाने के बाद अब पीडब्लयूडी गेस्ट हाउस को बुलडोजर से तोड़ दिया गया . प्रशासन की तरफ से गेस्ट हाउस को तोड़े जाने का आदेश जारी किया गया था. पीडब्ल्यूडी के भवन में दरारें आने से खतरा बढ़ गया था. वहीं उत्तराखंड प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र की सरकार तक जोशीमठ के संकट पर नजर बनाए हुए है. वहीं इस तोड़ फोड़ के बीच चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने कहा.
ये भी देखें: खंडवा में मुस्लिम युवक के साथ मारपीट, छेड़खानी का है आरोप
डीएम खुराना ने कहा'दो होटलों- माउंट व्यू और मलारी इन को ध्वस्त किया जाएगा.इसके साथ ही मनोहर बाग वार्ड में बने निजी घरों को भी तोड़ा जाएगा.इन घरों के मालिकों ने तोड़ने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा था.सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट की तरफ से इन घरों को असुरक्षित घोषित किया गया था." उत्तराखंड प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र की सरकार तक जोशीमठ के संकट पर नजर बनाए हुए है. वहां की स्थिति पर राज्य कैबिनेट से लेकर देश के गृह मंत्रालय तक चर्चा कर चुकी है. एक्सपर्ट्स की टीम जोशीमठ पहुंच रही है. सर्वे के साथ ही तमाम जांच चल रही हैं. सरकार की तरफ से जोशीमठ की स्थिति में सुधार का दावा किया जा रहा है.
ये भी देखें: UP सरकार ने किया आशीष मिश्रा की जमानत का विरोध, कहा अपराध बहुत ही गंभीर