Joshimath Sinking: धंसते जोशीमठ में आखिरकार प्रशासन का एक्शन शुरू हो गया है. स्थानीय लोगों के विरोध के बीच SDRF की टीम ने होटल मलारी इन (Hotel Malari Inn) को अपने कब्जे में लिया और फिर उसे तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: Joshimath Sinking: उत्तराखंड के CM धामी का दावा- खत्म नहीं हो रहा है जोशीमठ, सिर्फ 25% घरों में दरारें
दरअसल जोशीमठ में मौजूद दो होटल कुछ दिनों से एक दूसरे की तरफ झुक रहे हैं...इनसे दूसरी इमारतों को भी खतरा बढ़ गया था. इसी को देखते हुए SDRF Team ने सबसे पहले मलारी इन होटल को गिराने का फैसला लिया.
ये होटल कुल मिलाकर सात मंजिल है. होटल का सबसे ऊपर का हिस्सा पहले तोड़ा जाएगा. इसके लिए मजदूर टायर लेकर पहुंचे हैं. इन टायरों पर मलबा गिराया जाएगा ताकि मलबा गिरने पर कोई कंपन ना हो.