Joshimath Sinking: पहली बार जोशीमठ की सैटेलाइट तस्वीर (satellite image) आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि कौन सा इलाका धंस रहा है. ये तस्वीरें ISRO के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (National Remote Sensing Center) ने जारी की हैं. तस्वीरों को कार्टोसैट-2एस सैटेलाइट से लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Joshimath Sinking: धंसते जोशीमठ में एक्शन शुरू, होटल मलारी इन पर चला हथौड़ा
तस्वीर में जितने बड़े इलाके को दर्शाया गया है वो रोंगटे खड़े कर देने वाली है. ISRO के मुताबिक तस्वीर में जो पीला घेरा दिख रहा है उस इलाके के सबसे पहले धंसने की आशंका है. इसके मुताबिक पूरा जोशीमठ शहर ही धंसने के कगार पर है.
खासकर इस तस्वीर में सबसे ऊपर जोशीमठ-औली रोड (Joshimath-Auli Road) है जहां खतरा सबसे ज्यादा है. इसके नीचे अलकनंदा नदी (Alaknanda River) बह रही है. खतरे वाले इलाके में आर्मी का हेलीपैड और नरसिंह मंदिर को भी मार्क किया गया है.