केरल के पत्रकार (Journalist of Kerala) सिद्दीकी कप्पन (Siddique Kappan) को 27 महीने बाद जेल से रिहाई मिली है. कप्पन की रिहाई (released from jail after 27 months) का फैसला बुधवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने दिया. बता दें कि हाथरस गैंगरेप (Hathras Gangrape) के बाद उत्तर प्रदेश जाते हुए सिद्दीकी कप्पन को गिरफ्तार किया गया था.
कप्पन पर आरोप लगाया गया कि वो हाथरस जाकर अशांति फैलाएंगे जबकि पत्रकार ने कहा कि वो सिर्फ अपने पेशे के चलते हाथरस जाना चाहते थे. इसके अलावा कप्पन पर प्रतिबंधित संगठन People's Front of India से पैसा लेने का भी आरोप लगे थे लेकिन इस मामले में उन्हें सितंबर 2022 में ही जमानत मिल गई थी.