PM Modi Egypt Visit: पीएम मोदी अमेरिका और मिस्र का दौरा कर वापस भारत (PM Modi return to India) लौट रहे हैं. वो मिस्र की राजधानी काहिरा से दिल्ली के लिए रवाना हुए. भारत लौटने पर पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पीएम मोदी को रिसीव करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा (JP Nadda), दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली से पार्टी के सभी सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा के समापन के बाद देश लौटने पर हवाईअड्डे पर उनका स्वागत करेंगे. पीएम मोदी देर रात करीब 12.30 बजे पालम एयरपोर्ट (Palam Airport) पहुंचेंगे.
यहां भी क्लिक करें: PM Modi Egypt Visit: पीएम मोदी को मिस्र के राष्ट्रपति ने 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' से किया सम्मानित
बता दें कि पीएम मोदी को मिस्र के सबसे बड़े सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' से सम्मानित किया गया है. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी (Abdel Fattah El-Sisi) ने पीएम मोदी को ये सम्मान दिया. बता दें कि 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' (Order of the Nile) मिस्र का सर्वोच्च राजकीय सम्मान है.
पीएम मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी की मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए. काहिरा पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि भारत और मिस्र के रिश्ते और मजबूत होंगे.
वहीं मिस्र यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने ऐतिहासिक अल-हकीम मस्जिद (Al-Hakim Mosque) का भी दौरा किया था. बोहरा मुस्लिम समुदाय के मौलानाओं ने पीएम मोदी का स्वागत था. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के काहिरा में हेलियोपोलिस युद्ध कब्रिस्तान (Heliopolis war memorial) का दौरा किया और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.