BJP President: देश की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने का फैसला किया है. इस फैसले पर बीजेपी कार्यकारिणी की मुहर लग गई है. इसकी जानकारी खुद गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी है.
अमित शाह ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा को जून 2024 तक बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता को पूरे देश में बढ़ाने में भी जेपी नड्डा का योगदान रहा है.