JP Nadda: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के PM मोदी को लिखे पत्र की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आलोचना की है. दरअसल, खरगे ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर सरकारी अफसरों और फौजियों को प्रचार में नहीं लगाने की बात कही है. साथ ही इस आदेश की आलोचना की है.
जेपी नड्डा ने इस पर पलटवार करते हुए एक्स पर लिखा, 'शायद कांग्रेस पार्टी के लिए यह एक अलग अवधारणा है, लेकिन जनता की सेवा करना सरकार का कर्तव्य है. अगर मोदी सरकार सभी योजनाओं को जनता और लाभार्थियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करना चाहती है तो गरीबों के हित को ध्यान में रखने वाले किसी भी व्यक्ति को समस्या नहीं हो सकती, लेकिन कांग्रेस की रुचि सिर्फ गरीबों को गरीबी में रखने में है. शायद इसलिए वे इस अभियान का विरोध कर रहे हैं.'
बता दें कि मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'मोदी सरकार हमेशा सिर्फ प्रचार में ही लगी रहती है. जब उनके ख़िलाफ देश में एक माहौल बन रहा है, तब उन्होंने एक आदेश निकाला है कि अफसर, अब उनकी सरकार के प्रचार के लिए 'रथ प्रभारी' बनेंगे. अब वो सरकारी काम छोड़ कर सरकार की रथ यात्रा निकालेंगे.'
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि 'भाजपा ये सब करवा कर देश को कमज़ोर कर रही है, लोकतांत्रिक सिस्टम को ख़त्म कर रही है. इसीलिए हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है और इन आदेशों को तुरंत वापस लेने का आग्रह किया है.'