Parliament Security Breach: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले चार आरोपियों नीलम, सागर, अमोल और मनोरंजन को 15 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है . कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को ये रिमांड दी है. इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को चारों आरोपियों को 7 दिन की रिमांड में भेजा था जिसके बाद आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया.
आपको बता दें कि संसद पर 2001 में हुए आतंकी हमले की बरसी वाले दिन यानी 13 दिसंबर 2023 को एक बार फिर देश के लोकतंत्र के मंदिर की सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला सामने आया. दो युवक लोकसभा की दर्शक दीर्घा से मेन एरिया में कूद गए और नारेबाजी करते हुए रंगीन धुंआ छोड़ने लगे वहीं एक युवती समेत दो लोग संसद के बाहर पीला धूंआ छोड़ते हुए नारेबाजी करने लगे जिन्हे पुलिस ने हिरासत में ले लिया था
Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपी करना चाहते थे Suicide?