Junagadh violence: गुजरात के जूनागढ़ में अवैध निर्माण के तहत एक दरगाह (Dargah) को हटाने के नोटिस (Notice) के बाद बवाल मच गया. अतिक्रमण विरोधी अभियान से भड़के सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार रात पुलिस चौकी पर हमला कर दिया, जिसमें डिप्टी एसपी, महिला पीएसआई और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
मजेवाड़ी गेट के पास भी खूब बवाल मचा, जिसके ठीक पीछे ये दरगाह स्थित है. गुस्साए लोगों ने जमकर पथराव किया और कई गाड़िया फूंक दी. वहीं पुलिस को हिंसक भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा. इस पूरे बवाल में एक शख्स की मौत भी हो गई है.
फिलहाल इलाके में भारी तनाव है. बड़ी संख्या में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात कर दिया गया है. वहीं पुलिस घटना की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.