Junaid Nasir Murder Case: हरियाणा में एक महिला की शिकायत पर मंगलवार को राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के 30 से 40 अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दुलारी देवी का आरोप है कि भरतपुर अपहरण-हत्याकांड (Bharatpur kidnapping-murder case) में आरोपी उसके बेटे को पकड़ने के लिए दबिश के दौरान पुलिस की कथित धक्कामुक्की में उनकी गर्भवती बहू (pregnant daughter in law) के पेट में ही बच्चे की मृत्यु हो गयी.
हालांकि राजस्थान पुलिस ने दुलारी देवी के आरोपों को खारिज कर दिया है. नूंह पुलिस ने कहा कि हमने गर्भस्थ शिशु का शव निकलवाकर उसका पोस्टमॉर्टम सोमवार को डॉक्टरों के एक बोर्ड से कराया और अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: रायपुर में एक सनकी ने नाबालिग लड़की को जख्मी कर सड़क पर घसीटता रहा, वीडियो वायरल
दरअसल भरतपुर के दो लोगों के कथित अपहरण के मामले में बजरंग दल से जुड़े पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. दोनों के शव हरियाणा के भिवानी में जली अवस्था में मिले थे. दुलारी देवी मामले के पांच आरोपियों में से एक श्रीकांत पंडित (Shrikant Pandit) की मां हैं.