Justice Abdul Nazeer: अयोध्या विवाद पर फैसला सुनाने वाले सुप्रीम कोर्ट के बेंच के एकमात्र मुस्लिम जज अब्दुल नजीर (Justice S.Abdul Nazir) को अब आंध्रप्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. इसके अलावा जस्टिस अब्दुल नजीर नोटबंदी, तीन तलाक जैसे अहम फैसले सुनाने वाली बेंच के भी सदस्य रहे. नवंबर 2019 में अयोध्या विवाद पर सर्वसम्मति से दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले में वे पांच सदस्यीय खंडपीठ (Supreme Court Judge) के अकेले मुसलमान जज थे. वहीं तीन तलाक़ को अवैध क़रार देने वाले सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले में भी वे शामिल थे.
कर्नाटक के रहने वाले जस्टिस नज़ीर क़रीब एक माह पहले चार जनवरी को रिटायर हुए थे. सुप्रीम कोर्ट में जज रहते हुए उन्होने कई अहम फैसले सुनाए. इनका जन्म पांच जनवरी, 1958 को कर्नाटक में हुआ था. उन्होंने अपनी वकालत का करियर 1983 से कर्नाटक हाई कोर्ट से शुरू किया था. उन्हें 2003 में कर्नाटक हाईकोर्ट में एडिशनल जज बनाया गया. सुप्रीम कोर्ट में उन्हें फ़रवरी 2017 में जज बनाया गया था.