बीजेपी (BJP) की निलंबित प्रवाक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) पर तीखी टिप्पणी करने वाले सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जज जस्टिस जेबी पारदीवाला (Justice Pardiwala) ने अपने आलोचकों को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जजों पर निजी हमले नहीं किए जाने चाहिए. यह ठीक नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि कोर्ट की आलोचना स्वीकार है. लेकिन जजों पर निजी टिप्पटी नहीं. अपने फैसलों के लिए जजों पर हमले एक खतरनाक परिदृश्य की तरफ ले जा रहे हैं, जहां जजों को यह सोचना पड़ता है कि मीडिया क्या सोचता है. बजाय इसके कि कानून वास्तव में क्या कहता है.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले शाह, 'अगले 30-40 साल तक रहेगा भारत का युग'
जस्टिस जेबी पारदीवाला CAN फाउंडेशन द्वारा पूर्व जस्टिस एचआर खन्ना की याद में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में बोल रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि डिजिटल और सोशल मीडिया पर नियंत्रण होना चाहिए. खासतौर पर ऐसे मामलों में जो संवेदनशील हैं. संसद को इस पर लगाम लगाने के बारे में सोचना चाहिए. बता दें कि जस्टिस जेबी पारदीवाला ने नूपुर शर्मा पर सुनवाई करते हुए कहा था कि उदयपुर में हुए हत्याकांड के लिए नूपुर शर्मा जिम्मेदार हैं. उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. इसके बाद से सोशल मीडिया पर लगातार उनकी आलोचना की जा रही थी.