एडवोकेट एलसी विक्टोरिया गौरी (Victoria Gowri) ने मंगलवार को विक्टोरिया ने मद्रास हाईकोर्ट (Madras High court) के जज के रूप में शपथ(Oath) ले ली. इससे पहले मद्रास हाई कोर्ट के तीन वकीलों(lawyers) ने उनकी नियुक्ति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में याचिका (Plea) दाखिल की थी. याचिका में बीजेपी(BJP) से उनके जुड़ाव और मुस्लिम-ईसाई समुदाय के खिलाफ दिए गए बयानों का जिक्र किया गया था.
ये भी पढ़ें-Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में कई खुलासे, आफताब ने हड्डियों को पीसकर जंगल में फेंका
सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों के इन तर्कों को नहीं माना. बता दें कि याचिकाकर्ताओं ने एक अपुष्ट अकाउंट से 2019 में किए गए ट्वीट का जिक्र किया था., इसके मुताबिक विक्टोरिया भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव रही हैं. यही नहीं, विरोध का आधार विक्टोरिया के दो कथित इंटरव्यू भी थे जिनमें उन्होंने मुसलमानों और ईसाई समुदाय के खिलाफ टिप्पणियां की थी.