कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो G20 शिखर सम्मेलन के बाद भी अभी तक भारत में ही फंसे हुए हैं. कनाडाई पीएम के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रूडो का प्लेन तकनीकी समस्याओं से जूझ रहा है.
अनुमान है कि वो 12 सितंबर यानी की मंगलवार को अपने देश रवाना हो सकते हैं. ट्रूडो के साथ उनका 16 वर्षीय बेटा जेवियर भी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होटल में रहने का फैसला उन्होंने खुद ही किया था. विदेश मंत्रालय को उनकी तरह से किसी प्रकार को कोई आधिकारिक कार्यक्रम की भी सूचना सोमवार को नहीं मिली थी. ट्रूडो अभी भी राजधानी के ललित होटल में अपने कमरे में ही ठहरे हुए हैं.
इस मामले में कनाडा के पीएम कार्यालय के प्रेस सेक्रेटरी मोहम्मद हुसैन ने कहा है कि पीएम ट्रूडो को भारत से ले जाने के लिए कनाडाई आर्म्ड फोर्स ने सीसी-150 पोलारिस प्लेन भेजा है. हुसैन ने कहा कि पीएम ट्रूडो मंगलवार को दोपहर में रवाना हो सकते हैं.