Jyoti maurya controversy: कभी कभी कुछ लोग ऐसी गलती करते हैं, जो बाकियों के लिए रास्ता बंद कर देते हैं, बिहार के पटना में कोचिंग सेंटर (coaching center) चलाने वाले मशहूर टीचर खान सर (khan sir) ने उत्तर प्रदेश की SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के विवाद को लेकर कुछ ऐसी ही बात कही है. बिहार के खान सर का दावा है कि इस विवाद के चलते उनके कोचिंग क्लास से 93 महिलाओं ने पढ़ाई छोड़ दिया है.
खान सर के एक वायरल वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बीपीएससी बैच के 93 लोगों ने अपनी पत्नी को कोचिंग से हटा लिया. उन्होंने कहा कि 'हम समझाए... बहुत गलत बात है ये...किसी की गलती की सजा किसी को कैसे दे सकते हैं.
खान सर ने उन महिलाओं के पतियों से कहा कि कोचिंग मत छुड़वाइए. ये महिलाएं अच्छा कर रही हैं, मेहनत कर रही हैं, उन्हें पढ़ने से मत रोकिए. लेकिन महिलाओं के पतियों ने उनकी एक न सुनी और वहां से उनकी पढ़ाई को बंद करवा दिया. सभी महिलाओं की पतियों ने यूपी की एसडीएम के विवाद को इसके लिए जिम्मेदार बताया
क्या है ज्योति मौर्या केस?
दरअसल, बीते इन दिनों से बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य का मुद्दा गर्माया हुआ है. लोग एसडीएम की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना कर रहे हैं. बीते दिनों पति ने इल्जाम लगाया था कि उसने पत्नी की पढ़ाई-लिखाई में खूब पैसा बहाया लेकिन एसडीएम बनते ही पत्नी तलाक मांगने लगी, लेकिन वहीं दूसरी ओर पत्नी ने आलोक मौर्य पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. इसके अलावा ज्योति मौर्या के अफेयर की बात भी सामने आई है.