उड़ान में देरी के बारे में घोषणा करते समय इंडिगो के पायलट पर एक यात्री द्वारा हमला किए जाने की घटना के मद्देनजर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को कहा कि यात्रियों का खराब व्यवहार अस्वीकार्य है.
सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस संबंध में एक पोस्ट भी किया. पोस्ट में सिंधिया ने लिखा कि, "सभी यात्रियों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि इस कठिन समय में हमारा साथ दें... सभी हितधारक यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं, इसके बीच अनियंत्रित व्यवहार की घटनाएं अस्वीकार्य हैं और इनसे मौजूदा कानूनी प्रावधानों के अनुरूप सख्ती से निपटा जाएगा." सिंधिया बोले कि,सभी को आश्वस्त करना चाहूंगा कि सभी हितधारक कोहरे से संबंधित प्रभाव को कम करने के लिए चौबीसों घंटे काम में जुटे हुए हैं."
बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट में देरी की घोषणा कर रहे इंडिगो के पायलट पर एक यात्री ने हमला कर दिया. फ्लाइट के अंदर गुस्से में यात्री ने पायलट को थप्पड़ मार दिया. हालांकि फ्लाइट से जब यात्री को बाहर निकाला गया तो अचानक से उसके तेवर ढीले पड़ गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक यात्री ने फ्लाइट से बाहर आते ही हाथ जोड़ लिए. इसके बाद युवक को माफी मांगते भी देखा गया.
Indigo Airline: फ्लाइट के अंदर पायलट को मारा थप्पड़, बाहर निकलते ही यात्री का हुआ ये हाल