Kaali Mata Poster Controversy: अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर (Poster) को लेकर घिरी डायरेक्टर लीना मणिमेकलई ( Leena Manimekalai) ने अब एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. पोस्टर में मां काली को सिगरटे पीते हुए दिखाने के बाद अब उन्होंने एक तस्वीर ट्वीट किया है. जिसमें भगवान शिव और मां पार्वती का रोल कर रहे एक्टर्स को धूम्रपान (Smoking) करते दिखाया गया है. जिसके बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया है, और इस पर आम लोगों के साथ नेताओं के रिएक्शन (Reaction) आने भी शुरू हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: Mumbai Rain Update: बारिश के पानी में 'डूबी' देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, पानी भरने से अंधेरी सब-वे बंद
शहजाद पूनावाला ने क्या कहा?
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इसपर ट्वीट किया है कि यह रचनात्मक अभिव्यक्ति की बात नहीं है, यह जानबूझकर उकसावे का मामला है. उन्होंने लिखा हिंदुओं को गाली देना = धर्मनिरपेक्षता? हिंदू आस्था का अपमान = उदारवाद?
उन्होंने आगे लिखा कि लीना का हौसला इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि उनको पता है कि लेफ्ट पार्टियां, कांग्रेस, TMC उनको सपोर्ट कर रही है. अबतक TMC ने महुआ मोइत्रा पर भी कोी कार्रवाई नहीं की है.
बता दें कि फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. उनपर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है.