Baat Apke Kaam Ki: कैसे बनवाएं घर बैठे पासपोर्ट, अपनाएं ये तरीका ?

Updated : Sep 20, 2023 06:59
|
Editorji News Desk

Baat Apke Kaam Ki:अगर आप देश के बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन पासपोर्ट नहीं और उसको लेकर परेशान हैं, तो हम आपको अप्लाई करने का आसान सा तरीका बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप घर बैठे ही पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. तो चलिए बताते हैं कि पासपोर्ट विदेश जाने के लिए क्यों जरूरी है और इसे बनवाने का प्रोसेस क्या है ?

बता दें पासपोर्ट एक आधिकारिक दस्तावेज होता है. जो देश से बाहर जाने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है. पासपोर्ट किसी व्यक्ति की राष्ट्रीयता की पुष्टि करता है. यह दस्तावेज बताता है कि आप किस देश के नागरिक हैं. यानि विदेश में ये आपको देश को रिप्रेजेंट करता है. 

कैसे करें पासपोर्ट ऑनलाइन अप्लाई ?

आप पासपोर्ट को वेबसाइट और एप के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं
पासपोर्ट के लिए www.passportindia.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट है
अपने मोबाइल में mPassport सेवा ऐप डाउनलोड कर भी आवेदन कर सकते हैं
ऐप डाउनलोड करने के बाद New User Registration पर क्लिक करें.
अपने आधार पर लिखे पते के मुताबिक पासपोर्ट ऑफिस को सिलेक्ट करें.
फिर अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी समेत अन्य जानकारी दर्ज करें.
इसके बाद यूनिक लॉगिन आईडी दर्ज करें और एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाएं. 
आईडी और पासवर्ड बनने के लॉगिन कर सबमित कर दें
अब पासपोर्ट ऑफिस द्वारा आपके ईमेल एड्रेस पर एक वेरिफिकेशन लिंक आएगा.
एक बार अकाउंट वैरिफिकेशन के बाद ऐप को दोबारा लॉग इन करना होगा.
अब Existing User टैब पर क्लिक करें
लॉगइन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें.
इसके बाद Apply For Fresh Passport पर क्लिक करें.
पूछी गई जानकारियां भरें और ऐप पर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें.
इसके बाद फीस का भुगतान करें.
फीस भुगतान करने के बाद अपॉइंटमेंट फिक्स करें 
इसके बाद पासपोर्ट केंद्र पर जाकर डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन कराएं.

कितनी लगेगी फीस ?

वक्त-वक्त पर पासपोर्ट बनवाने की फीस में सरकार बदलाव कर सकती है. लेकिन मीडिया रिपोट्स में लिखी रिपोर्ट के मुताबिक 

10 साल की वैधता के साथ फ्रेश पासपोर्ट की फीस 1500 रुपये.
10 साल की वैधता के साथ तत्काल एप्लीकेशन फीस 2000 रुपये.
नाबालिग के लिए फ्रेश पासपोर्ट फीस 1000 रुपये है.

कितने दिन में बनकर तैयार होगा पासपोर्ट ?

नॉर्मल पासपोर्ट बनने का समय 30 से 45 दिन का होता है .
तत्काल मोड के पासपोर्ट बनने का समय 7 से 14 दिन है.
पासपोर्ट बनने के बाद दिए गए एड्रेस पर पोस्ट से भेज दिया जाता है.

यहां भी क्लिक करें: Baat Aapke Kaam Ki : मुफ्त में गैस कनेक्शन, चूल्हा-सिलेंडर के साथ 200 रुपये सब्सिडी भी, ऐसे करें अप्लाई

Passport Verification

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?