एनडीटीवी के मशहूर पत्रकार कमाल खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. शुक्रवार तड़के उन्होंने लखनऊ के बटलर पैलेस कॉलोनी स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली. 61 साल के कमाल खान के परिवार में उनकी पत्नी रुचि और बेटा अमन हैं. कमाल की पहचान एक तेजतर्रार पत्रकार के तौर पर थी. उनके निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. राजनीति जगत की भी तमाम हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है.
ये भी पढ़ें । योगी आदित्यनाथ: एक भावुक शख्स या कट्टर हिंदूवादी नेता!
यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने करके कहा-पत्रकारिता की यह अपूरणीय क्षति है. कमाल खान चौथे स्तंभ व निष्पक्ष पत्रकारिता के एक मजबूत प्रहरी थे. परवर दिगार उनकी आत्मा को शांति दे.
वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धाजंलि दी.
बाईट- अखिलेश यादव- (स्वामी प्रसाद मौर्य वाले कार्यक्रम में शुरु में ही कहा है. )
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया- कुछ दिनों पहले ही उनसे मुलाकात के दौरान ढेर सारी बातें हुई थीं. उन्होंने पत्रकारिता में सच्चाई व जनहित जैसे मूल्यों को जिंदा रखा. श्री कमाल खान जी के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. इसके अलावा BSP प्रमुख मायावती, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, झारखंड के CM हेमंत सोरेन और मध्यप्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ ने भी उनके असामयिक निधन पर शोक जताया है.
ये भी देखें । UP Election: समाजवादी पार्टी दफ्तर भेजी गई पुलिस, कार्यक्रम के लिए इजाजत नहीं लेने पर कार्रवाई
बता दें कि गुरुवार रात तक उन्होंने रिपोर्टिंग की लेकिन सुबह 5 बजे दिल का दौरा पड़ने से वे दुनिया को अलविदा कह गए. कमाल खान को उनकी बेहतरीन पत्रकारिता के लिए रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका था. इसके अलावा उन्हें भारत के राष्ट्रपति से गणेश शंकर विधार्थी सम्मान भी मिल चुका है. वे दिल को छू जाने वाली पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे.