पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के पास सोमवार को बड़ा रेल हादसा हुआ जिसमें पांच लोगों की मौत हुई जबकि 25 अन्य घायल हुए. खबर है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी. टक्कर के बाद एक्सप्रेस ट्रेन के परखच्चे उड़ गए और उसकी कई बोगियां पलट गईं. हादसा इतना भीषण था कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. रेल हादसे पर राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने दुख जताया है और पोस्ट कर जानकारी दी कि बचाव अभियान के लिए आपदा टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. मौके पर युद्धस्तर पर राहत कार्य जारी है.