Kanchanjunga Express Train Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार की सुबह एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई. हादसे के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा, "बचाव अभियान पूरा हो चुका है और हमारा सारा ध्यान रेस्क्यू और बहाली पर होना चाहिए. ये राजनीति का समय नहीं है."
"अभी सारा फोकस राहत और बचाव अभियान पर है. यात्रियों की सुरक्षा पर हमारा फोकस है. पहले हम राहत और बचाव अभियान का पूरा जायजा लेंगे और बाद में इस मामले के बारे में पूरी जानकारी मुहैया करवाई जाएगी."
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस हादसे को दुखद बताया है. राहुल गांधी का कहना है कि उनकी पार्टी जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाएगी और मोदी सरकार को इन दुर्घटनाओं पर जवाबदेह बना कर रहेगी.
इसे भी पढ़ें- हादसे के बाद कैसा था मंजर? देखें, Kanchanjunga Express ट्रेन हादसे की कहानी, स्थानीयों की जुबानी