Lok Sabha Polls: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं कंगना रनौत ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के पहले प्रधानमंत्री थे. उन्होंने सवाल किया कि 'भारत को आजादी मिलने के बाद वह (नेताजी) कहां गए?'
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कंगना ने कोई ऐसी टिप्पणी की हो. पिछले दिनों उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बोलती नजर आईं कि 'साल 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत सही मायनों में आजाद हुआ.'
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कंगना का वीडियो शेयर किया और लोगों से शिक्षित और समझदार उम्मीदवारों को वोट देने का आग्रह किया है.
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक विनय मिश्रा ने एक्स पर कंगना का मजाक उड़ाते हुए उन्हें 'क्वांटम हिस्ट्री में ग्रेजुएट' बताया.
बता दें कि 24 मार्च को भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 111 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. कंगना रनौत के नाम का ऐलान भी उसी समय हुआ. वह भाजपा और पीएम मोदी की मुखर समर्थक रही हैं. हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी ने कंगना पर दांव खेला है.
इस पर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने उनके बयान का वीडियो शेयर कर लिखा था कि इन्हें हल्के में मत लीजिए, वह भाजपा नेताओं की लिस्ट में बहुत आगे जाएंगी. भारतीय राष्ट्रीय समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष केटी रामा राव ने भी अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर तंज कसा.
इसे भी पढ़ें- NCERT की किताबों से हटे बाबरी, गुजरात दंगे के टॉपिक्स; नए सेशन में हो रहे बदलाव