Delhi Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला कांड को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब फॉरेंसिक रिपोर्ट (Forensic Report) के हवाले से बताया जा रहा है अंजलि (Anjali) कार के बाएं पहिये (Left Wheel) में फंसी हुई थी. बाएं पहिये के पीछे सबसे ज्यादा खून के धब्बे पाए गए लेकिन अन्य हिस्सों पर भी खून लगा था.
ये भी पढ़ें: Delhi Kanjhawala case: युवती की दोस्त को नहीं लगी थी चोट!, घटना के बाद घर पहुंची निधि का वीडियो आया सामने
रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात के भी कोई संकेत नहीं है कि युवती कार के अंदर मौजूद थी. हालांकि, कार में सवार लोगों के ब्लड सैंपल जांच के लिए फोरेंसिक लेबोरेटरी भेजे गए हैं. साथ ही ऑटोप्सी रिपोर्ट में भी युवती से रेप की बात सामने नहीं आई है. वहीं, अंजलि के कार की चपेट में आने को लेकर उस वक्त वहां मौजूद उसकी दोस्त निधि ने दावा किया है कि जो लोग कार के अंदर थे वे इस बात से वाकिफ थे कि अंजलि कार के नीचे फंस गई थी.