कंझावला कांड (Kanjhawala case) में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुरुवार को खुलासा किया कि पांच गिरफ्तार आरोपियों के अलावा इस वारदात में दो अन्य लोग भी शामिल थे. दिल्ली पुलिस दोनों फरार आरोपियों आशुतोष (Ashutosh) और अंकुश खन्ना (Ankush Khanna) की तलाश में जुटी है. पुलिस के मुताबिक नए आरोपियों ने सबूतों से छेड़छाड़ की भी कोशिश की. स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा (Sagar Preet Hooda) ने बताया कि आरोपियों को पता था कि गाड़ी में बॉडी फंसी है और अब पुलिस इस मामले में मजबूत चार्जशीट दाखिल करेगी.
बकौल सागर प्रीत हुड्डा पुलिस की 18 टीमें जांच में जुटी हैं और CCTV के आधार पर इन्वेस्टिगेशन को आगे बढ़ाया जा रहा है. हुड्डा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं और आरिपियों को कोर्ट में पेश कर उनकी रिमांड मांगी जाएगी. पुलिस ने बताया कि अंजलि का सेक्सुअल असॉल्ट नहीं हुआ और इस केस में उसकी दोस्त निधि अहम गवाह है.