कानपुर एयरपोर्ट पर एक बहुत बड़ा हादसा होते होते टल गया. लैडिंग के वक्त कोस्टगार्ड के एक विमान का बाईं ओर का इंजन फेल हो गया. इस वजह से तेज स्पीड में लैंड कर रहा विमान असंतुलित हो गया. प्लेन रनवे से बाहर आ गया. रनवे से उतरने के बाद प्लेन कुछ दूर जाकर रुक गया.
हालांकि, इस हादसे में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. बता दें कि ये विमान चेन्नई से कानपुर आ रहा था. लैंडिंग के वक्त कोस्टगार्ड का ये विमान अचानक असंतुलित हुआ और फिर रनवे से भटक गया. इस हादसे के बाद, विमान में आग भी लग गई. इसके बाद विमान में सवार पायलट और वायुसेना के जवानों ने निकलकर अपनी जान बचाई. इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से सर्कुलेट हो रहा है.
ये भी पढ़ें:Russia Ukraine Crisis: जानिए यूक्रेन और रूस की जंग में भारत को क्या नुकसान हो सकता हैं?