Kanpur News: यूपी के कानपूर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां न्यू आजाद नगर स्थित प्रयाग इंटर कॉलेज (Prayag Inter College) में 10वीं के छात्र ने अपने साथ पढ़ने वाले एक छात्र की बेरहमी से हत्या (10th student brutally murdered) कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10वीं के छात्र राजवीर यादव (Rajveer Yadav) ने अपने शाहपाठी नीलेश की चाकू मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी का नीलेश के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद दूसरे दिन राजवीर अपने बैग में चाक़ू छिपा कर स्कूल ले लाया और मौका मिलते ही उसने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. मौके पर ही छात्र नीलेश की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है फिलहाल पुलिस (UP Police) हत्या की असल वजह का पता लगा रही है.
ये भी देखें : Manipur violence: पति है मैतेई और पत्नी कुकी, साथ रहना हुआ मुश्किल, हिंसा में बिखर गया परिवार