कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के अकबरपुर थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को एक सड़क हादसे(Road Accident) में दो मासूम बच्चों (Innocent Child)की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में हादसे के शिकार हुए एक मासूम बच्ची के शव को उसके परिजन गोद में उठाकर ले जाते दिखाई दे रहे थे. जिसके बाद से ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन कटघरे में खड़ा दिखाई दिया. हालांकि वीडियो सामने आने के बाद डीएम ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.
मासूम बच्चे के शव के लिए नहीं मिला कोई वाहन
ये भी देखें: 8 साल के बच्चे ने की लालू की मिमिक्री, Tej Pratap ने शेयर किया वीडियो
दरअसल बीते सोमवार को अकबरपुर के जैनपुर में कानपुर की तरफ जा रही DCM ने ट्यूशन पढ़कर पैदल घर लौट रहे तीन बच्चों को कुचल दिया थे. इसमें से दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इसके बाद मंगलवार को दोनों बच्चों का पोस्टमॉर्टम कराया गया था. लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद बच्चों के शव को घर ले जाने के लिए प्रशासन की तरफ से वाहन तक उपलब्ध नहीं कराया गया. वीडियो देखा जा सकता है कि कैसे परिजन मासूम के शव को हाथों पर रखकर ले जा रहे हैं.
परिजनों ने जिला प्रशासन के ऊपर लगाए गंभीर आरोप
ये भी देखें: पूर्व विधायक उमेश मलिक ने दी बिजली विभाग के अधिकारियों को सरेआम धमकी, वीडियो हुआ वायरल
इस मामले के सामने आने के बाद डीएम नेहा जैन ने SDM सदर की अध्यक्षता में जांच टीम गठित कर दी है. साथ ही 3 अक्टूबर तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है. जांच के आदेश दे दिए हैं.