कानपुर में तीन जून को हुई हिंसा मामले में अब तक 54 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. अब तक की जांच में पीएफआई (PFI) का कनेक्शन खुलकर सामने आ रहा है. कानपुर पुलिस ने पांच PFI सदस्यों की पहचान की है, कानपुर सीपी ने बताया कि PFI के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.
जाचं में जुटी SIT और फॉरेंसिक टीम
वहीं, हिंसा की जांच तेज करते हुए SIT का गठन कर दिया गया है. जो परत दर परत मामले की जांच में जुटी है. इसी कड़ी में बुधवार को SIT की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे इलाके का मुआयना किया.
हिंसा वाली जगह की फोटोग्राफी हुई, सीसीटीवी फुटेज जुटाए गए. साथ ही SIT ने उस दिन घटनास्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों, आसपास के लोगों और सफाई कर्मचारियों से भी पूछताछ की. सिर्फ SIT ही नहीं बुधवार को हिंसा वाली जगह पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची, बारीकी से मुआयना किया और सबूत इकट्ठा किए.
ट्रर में भरे गए सड़कों से पत्थर
यहीं नहीं हिंसाग्रस्त इलाके में कानपुर नगर निगम का ट्रक और बुलडोजर पहुंच गया. फॉरेंसिक टीम के सबूत इकट्ठा करने के बाद इन पत्थरों को बुलडोजर के जरिए ट्रक में लादा जा रहा है.
अवैध इमारतों पर चलेगा बुलडोजर
वहीं अब शहर में बुलडोजर चलने की चर्चा तेज हो गई है. खबर है कि प्रशासन ने आरोपियों की 100 से ज्यादा अवैध संपत्तियों की पहचान कर ली है. माना जा रहा है कि इन पर जल्द ही बुलडोजर (Buldoger) चल सकता है. खबरों के मुताबिक, पुलिस ने इन इमारतों के वैध या अवैध होने की जानकारी मांगी है. जिसके सत्यापन के बाद अवैध भवनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो सकती है.