Kanwar Yatra 2023: कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Goverment) ने बड़ा फैसला लिया है.
4 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के लिए यूपी सरकार ने कई सख्त नियम बनाए हैं.
नए नियाम के मुताबिक 12 फीट से ऊंचे कांवड़ को सरकार ने अनुमति नहीं दी है. वहीं, यात्रा के दौरान भाला और त्रिशूल रखने पर भी योगी सरकार ने रोक लगा दी है.
सरकार ने गाइडलाइन जारी की
इसके साथ ही अश्लील गानों के खिलाफ भी सरकार ने गाइडलाइन जारी किया है. जिसके मद्देनजर अश्लील गानों पर गानों पर पूरी तरह रोक जारी रहेगा.
बता दें कि हिंदी कैलेंडर के मुताबिक सावन के महीने में श्राद्धालू कांवड़ यात्रा पर जाते हैं. इन्हें कांवड़िया भी कहा जाता है.