स्केटबोर्ड (Skateboard) पर सवार कन्याकुमारी से कश्मीर (Kanyakumari-Kashmir) जा रहे अनस हजस (Anas Hajas) की सड़क हादसे में मौत हो गई है. यह हादसा हरियाणा(Haryana) के पंचकूला में मंगलवार यानी 2 अगस्त को हुआ. अनस को रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
29 मई को कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3511 किलोमीटर लंबे सफर की शुरुआत हुई थी. और श्रीनगर से सिर्फ 600km दूर थे. अनस अपने सफर का हर एक अपडेट सोशल मीडिया के जरिए देते थे.
यह भी पढ़ें: Viral Video: पेट्रोल पंप पर शख्स ने जलाई सिगरेट, धधक उठी कार
The Lallantop की खबर के मुताबिक 31 साल के अनस केरल में तिरुवनंतपुरम(Thiruvananthapuram के रहने वाले थे. कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद अनस ने तिरुवनंतपुरम में टेक्नोपार्क में एक आईटी फर्म में नौकरी की. 3 साल पहले ही अनस ने स्केटिंग बोर्ड खरीदा था और ट्रेनिंग शुरू की. इसमें अनस के मां बाप का भी पूरा सपोर्ट था.
अनस हजस का प्लान बेहद बड़ा था. कन्याकुमारी-कश्मीर का सफर पूरा करने के बाद अनस ने स्केटबोर्ड पर ही भूटान, नेपाल और कंबोडिया जाने की योजना बनाई थी.