Karachi Police Head Quarter Attack: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान एक बड़े आतंकी हमले से दहल उठा है. यहां कराची में आतंकवादियों ने शुक्रवार शाम पुलिस मुख्यालय पर हमला किया. इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 19 लोगों के घायल होने की खबर है.
यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है. हालांकि देर रात करीब 10:35 बजे पुलिस और सुरक्षा बलों ने पुलिस मुख्यालय को आतंकवादियों से खाली करा लिया. पुलिस ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया और इमारत को फिर से अपने कब्जे में ले लिया.