Zomato Boy Birthday: हर किसी के लिए अपना जन्मदिन (Birth Day) खास होता है. लेकिन हजारों ऐसे भी लोग हैं जिन्हे अपना जन्मदिन मानाने का मौका नहीं मिलता. लेकिन आज जिस शख्स से हम आपको मिलाने जा रहें हैं उससे मिल के आपका दिल खुश हो जाएगा. दरअसल करण आप्टे नाम के एक डिलीवरी बॉय ने कुछ खास अंदाज में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. उसने अपने जन्मदिन पर दो काम किये. एक तो उसने अपने लिए एक नई टी शर्त खरीदी और दूसरा उस दिन उसने जिस भी ग्राहक को खाना डिलीवर किया उसे एक चॉकलेट (Zomato Boy Gifted Chocolates) अपनी तरफ से गिफ्ट की. करण आप्टे ने जैसे ही इस काम को अपनी दोस्तों संग फेसबुक पर शेयर किया उसकी पोस्ट वायरल हो गयी. जोमाटो डिलीवरी बॉय की ये स्टोरी हर दिल को छू गई. लोग अब उसके पोस्ट पर जमकर प्यार बरसा रहें हैं.