Kargil Vijay Diwas 2023: करगिल विजय दिवस पर द्रास सेक्टर में मौजूद युद्ध स्मारक पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को शहीदों को श्रद्धांजलि दी. करगिल विजय दिवस का मुख्य समारोह यहां मनाया गया.
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्रास सेक्टर में मौजूद युद्ध स्मारक भी देखने पहुंचे. यहां करगिल युद्ध से जुड़ी सारी जानकारियां और स्मृतियां संजोकर रखी गई है.
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर द्रास के कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर तीन चीतल हेलीकॉप्टर ने द्रास में युद्ध स्मारक के ऊपर से गुजरते हुए फूल बरसाए.
कारगिल विजय दिवस पर चार MIG-29 विमानों ने द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक के ऊपर से उड़ान भरी. 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.
Kargil Vijay Diwas: 24वे कारगिल विजय दिवस के लिए 25 महिलाएं बाइक से लद्दाख के लिए हुईं रवाना
द्रास युद्ध स्मारक इंडियन आर्मी ने 1999 में कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों की याद में बनाया गया है.
इस वॉर मेमोरियल की गुलाबी पत्थरों पर 'ऑपरेशन विजय' में शहीद जवानों के नाम अंकित हैं. इसे विजयपथ के रूप में भी जाना जाता है. यहां 'मनोज पांडे' गैलरी है जो 24 साल पहले युद्ध के दौरान की तस्वीरों और इस्तेमाल किे गये हथियारों और तोपखाने को दर्शाती है. वॉर मेमोरियल के अंदर एक अमर जवान ज्योति हमेशा जलती रहती है साथ ही यहां एक थिएटर भी है, जिसमें अमिताभ बच्चन की आवाज में कारगिल युद्ध की पूरी कहानी बयां की जाती है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करगिल विजय दिवस के मौके पर बुधवार को शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होने ट्वीट किया, ‘‘करगिल विजय दिवस भारत के उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बने रहेंगे. इस विशेष दिवस पर मैं उनका हृदय से नमन और वंदन करता हूं. जय हिंद!’’
Hindon River Flood: यमुना के बाद उफान पर हिंडन नदी, पानी में तैरती दिखीं करीब 500 गाड़ियां