Karnataka Assembly Election: कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है इस बीच जहां जनता से लेकर नेता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं वहीं अभिनेता भी वोट डालने पहुंचे. एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) बेंगलुरु में वोट डालने पहुंचे जहां वो कतार में अपने नंबर का इंतजार करते नजर आए.
मतदान करने के बाद अभिनेता प्रकाश राज ने कहा कि हमें साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ वोट करना है. चुनाव वह जगह है, जहां आपके पास फैसला करने का अधिकार होता है. हमें कर्नाटक को सुंदर बनाना है.
प्रकाश राज के अलावा कई और कन्नड़ सेलेब्स ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया एक्टर रक्षित शेट्टी और रमेश अरविंद और गणेश ने अपने-अपने पोलिंग बूथों पर वोट डाला. वहीं एक्ट्रेल अमूल्या और उनके पति ने बेंगलुरु के आरआर नगर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
ये भी देखें : Priyanka Chopra ने दिखाई बेटी Malti Marie के साथ 'परफेक्ट मॉर्निंग', देखिए तस्वीरें