कर्नाटक विधनसभा चुनाव के लिए वोटिंग में अब कम वक्त बचा है. ऐसे में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने जीत पक्की करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस कड़ी में पीएम मोदी ने गुरुवार को एक साथ 50 लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है की हर बूथ पर किया गया आपका प्रयास भाजपा को रिकॉर्ड सीटों से जिताएगा. बूथ विजय का मतलब है कि चुनाव में विजय अवश्य मिलने वाला है. आप बूथ जिताइए, हम कर्नाटक जीत लेंगे.’
बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधनसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं, 13 मई को वोटों की गिनती की जाएगी.