Karnataka Bandh: कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी नदी के पानी के बंटवारे को लेकर कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. शुक्रवार को कर्नाटक रक्षण वेदिके, कन्नड़ चलवली (वटल पक्ष) कन्नड़ और कई किसान संगठनों ने कर्नाटक बंद का आह्वाहन किया है.
इसके मद्देनजर बेंगलुरु में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वहीं मांड्या जिले में पुलिस ने विरोध कर रहे प्रदर्शनकारीयों को हिरासत में लिया है. इस दौरान एक कन्नड़ संगठन ने कावेरी नदी में उतर तक विरोध प्रदर्शन को अंजाम दिया. बेंगलुरु में लोग सड़क पर मटकी लेकर प्रदर्शन करते दिखाई पड़े.
आयोजकों ने बताया है कि शहर में टाउन हॉल से फ्रीडम पार्क तक जुलूस निकाला जाएगा. आपको बता दें जारी धरने के बीच कई इलाकों में धारा 144 लागू हैं वहीं शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है.
Karnataka Bandh: कावेरी जल मुद्दे पर 'कर्नाटक बंद', सड़कों पर लोगों का विरोध प्रदर्शन... देखें Video