Karnataka Bandh: कर्नाटक बंद के बीच ठप पड़ा सड़क से लेकर हवाई यातायात, 44 फ्लाइट्स कैंसिल

Updated : Sep 29, 2023 12:54
|
Editorji News Desk

Karnataka Bandh: कावेरी जल विवाद को लेकर शुक्रवार को कर्नाटक बंद का आहवाह्न किया गया है. इसके मद्देनजर सड़क से लेकर हवाई यातायात प्रभावित हुए हैं. शुक्रवार को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर कई उड़ाने प्रभावित हुईं. यहां बेंगलुरु आने और जाने वाली 44 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है पैसेंजर्स की कमी के कारण इन उड़ानों को रद्द किया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि बंद के चलते कई कई यात्रियों  ने अपने टिकट कैंसिल कर दिए. जिसके चलते 22 आने और 22 जाने वाली फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा.  एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि प्रदर्शनकारियों में से कुछ लोगों ने एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश लेने की कोशिश की जिसमे 5 लोगों को हिरासत में ले लिया गया.

वहीं इस बीच मेट्रो में भी इक्का-दुक्का लोग दिखाई पड़ें. प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर हाइवे और टोल पर धरना दिया है जिस कारण बस सेवा भी प्रभावित हुई है. वहीं ट्रैफिक कंट्रोलर ने बताया कि बसों के शेड्यूल और रूट में कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन फिर भी सन्नाटा पसरा है.

क्या है कावेरी जल विवाद

कावेरी नदी कर्नाटक और तमिलनाडु की मुख्य नदी है. कर्नाटक से यह नदी तमिलनाडु जाती है और वहां से समुद्र में मिलती है. कावेरी के पानी का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर खेती में होता है. कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी के पानी को लेकर विवाद है.सुप्रीम कोर्ट ने कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) और इसकी सहायक संस्था कावेरी जल विनियमन समिति (सीडब्ल्यूआरसी) के फैसलों में हस्तक्षेप करने से इनकार किया है. जिसके तहत अब  CWMA और CWRC ने कर्नाटक को तमिलनाडु के हिस्से का पानी छोड़े जाने का निर्देश दिया है.  इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

Cauvery Water Dispute

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?