कर्नाटक (Karnataka ) में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला सचिव प्रवीण नेट्टारू की अज्ञात हमलावरों ने हत्या (BJP Yuva Morcha Secretary Murder) कर दी. पूरा मामला दक्षिण कन्नड़ जिले का है. जहां प्रवीण (Praveen Nettaru) रात में अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इसी बीच बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने कुल्हाड़ी और तलवार से हमला कर दिया. जिसके बाद प्रवीण की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
सड़क पर उतरे कार्यकर्ता
इस घटना के बाद कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. प्रवीण नेट्टारू की हत्या के विरोध में कार्यकर्ता रात में ही सड़कों पर बैठ गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान उन्होंने हमें न्याय चाहिए के नारे लगाते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर की मांग की. बता दें कि कर्नाटक में 23 जून को बीजेपी नेता मोहम्मद अनवर की भी अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी.
सीएम ने जताया दुख
इस घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) ने ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने कहा कि दक्षिण कन्नड़ जिले से हमारी पार्टी के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की बर्बर हत्या निंदनीय है. इस तरह के जघन्य कृत्य के अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी कार्रवाई होगी.
PAKISTAN PM शहबाज शरीफ को झटका. सुप्रीम कोर्ट ने छीना बेटे का सीएम पद